मेरठ, दिसम्बर 3 -- हस्तिनापुर। भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा ग्राम गणेशपुर में राजकीय कृषि बीज भंडार पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि किसानों के साथ घोर अनियमितता व पक्षपात किया जा रहा है। यूनियन के युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित त्यागी के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा बीज, उर्वरक एवं योजनाओं के वितरण में धांधली हो रही है। मांग उठाई कि केंद्र में अनियमितताओं की जांच कराई जाए,। कहा कि यदि हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पुनीत त्यागी, प्रदीप, अजय, संजीव, राहुल, अशोक, पवन, अरुण, कुणाल, नितिन, संजय, दीपक, श्यामसुंदर, विनोद आदि मौजूद रहे। उधर, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार नितेश सैनी ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...