नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन सोमवार को जंतर-मंतर पर किया गया। इसमें देशभर से हजारों किसान शामिल हुए। महापंचायत में पहुंचे किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते में देश के कृषि, डेयरी, पोल्ट्री तथा मछली पालन वाले क्षेत्रों को शामिल न करने की मांग की। साथ ही, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग रखी। किसानों ने इन मांगों से संबंधित ज्ञापन कृषि मंत्री को सौंपा। महापंचायत के दौरान कृषि मंत्री कार्यालय ने किसानों से बैठक करने का आश्वासन दिया। महापंचायत में किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वह एक बार फिर बड़ा आंदोलन कर...