विकासनगर, दिसम्बर 31 -- प्रधानमंत्री मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सर्वर की समस्या से जूझना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार बीमा कंपनियों के अधिकारियों से बीमा प्रीमियम तिथि बढ़ाने की मांग की गई। जनपद की दूरस्थ तहसील त्यूणी में इन दिनों किसानों द्वारा प्रधानमंत्री मौसम आधारित फसल बीमा प्रीमियम जमा किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि 18 दिसम्बर को भारत सरकार कृषि मंत्रालय से जुड़ा बीमा पोर्टल किसानों के बीमा प्रीमियम जमा करने के लिए खोला गया था। पिछले एक सप्ताह से त्यूणी तहसील से खतौनी लेने सीएससी सेंटर में बीमा कराने के लिए कतार लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...