हाजीपुर, सितम्बर 2 -- लालगंज। सं.सू. लालगंज स्थित एक फैक्ट्री से निकलने वाले पानी से फसलों की क्षति होने और मुआवजे की मांग को लेकर दर्जनों किसानों ने कंपनी के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी करने लगे। फैक्ट्री के आसपास के गांव कोवा मोहम्मदपुर,पकड़ी कंठ, जगरनाथ बसंत, कुशदे, टोटाहा, रामनगर के किसान कौशल किशोर सिंह, प्रेम कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, ललन सहनी, गरीबन सहनी, गुड्डू सिंह, विमलेश सिंह, प्रवीण कुमार झा, रवि भूषण सिंह आदि का आरोप है कि तीन साल से फैक्ट्री से केमिकल युक्त पानी आसपास के खेतों में छोड़ा जा रहा है। इससे सैकड़ों एकड़ जमीन में यह जहरीला पानी फैल जाता है। किसानों की फसल को इससे भारी नुकसान होता है। तालाबंदी की कंपनी की शिकायत पर लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दो किसानों को पूछताछ के लिए लालगं...