रामपुर, फरवरी 22 -- शुक्रवार को क्षेत्र के सनकरा गांव में आयोजित भाकियू भानु की बैठक में किसानों ने पीपली वन में हो रहे अवैध कटान को रोके जाने की मांग की। मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी ने कहा कि वन विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारियों को गुमराह कर लकड़ी माफियाओं से मिलीभगत कर पीपली वन से लकड़ी का अवैध कटान कर रहे हैं। कहा कि 24 फरवरी को किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी व 25 फरवरी को मुरादाबाद कमिश्नर के पास जाकर उक्त मामले से अवगत करायेगा। इलियास अहमद, जाबुल हसन, हाफिज फरमान वारसी, नन्ही देवी, सूरजपाल, बाबूराम, झंडा सिंह, लोकेश पांडे, अजीम अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...