लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- लखीमपुर, संवाददाता। गन्ना क्रेशर अभी तक शुरू न होने से किसानों की परेशानी बढ़ रही है। क्रेशर न चलने के कारण किसान अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं। रबी की फसल के लिए खाद, बीज, सिंचाई, पानी तथा अन्य कृषि जरूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता होती है, लेकिन भुगतान न मिलने से किसान गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। किसानों ने बताया कि वर्तमान हालात में उन्हें साहूकारों से ऊंची ब्याज दर पर पैसा उधार लेकर अपनी खेती और परिवार का खर्च चलाना पड़ रहा है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी कमजोर होती जा रही है। किसानों का बजाज ग्रुप पर लगभग 600 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान बकाया बताया जा रहा है। किसानों का कहना है कि जब उनका करोड़ों रुपये का बकाया अटका ...