शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- सबहेड:: डिप्टी आरएमओ ने कहा, जगह नहीं होने के कारण पहले से ही मंडी में बंद है तौल टैग: धान खरीद -धान की अनुचित कटौती नहीं करने का राइस मिलर्स को पहले से जारी है पत्र फोटो 06:: एमओ सोनकर से शिकायत करते किसान। पुवायां, संवाददाता। पुवायां मंडी में तौल नहीं होने पर शुक्रवार को किसानों ने हंगामा किया। उन्होंने राइस मिलरों पर भी अनुचित कटौती का अरोप लगाया। हालांकि इसे डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडेय ने दबाव की रणनीति बताया। किसानों ने कहा कि दोपहर दो बजे तक किसी भी केंद्र पर तौल नही की गई। एमओ और आरएफसी के क्रय केंद्र प्रभारी से भी किसानों ने शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। वहीं डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडेय ने कहा कि किसानों से बीते चार नवंबर को ही पत्र जारी कर अपील की गई थी कि मंडियों में धान रखने की जगह नहीं है। मिलों ...