गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- गौरीगंज। नहर विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष नफीस चंदेल के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को अधिशासी अभियंता खंड 41 के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने जिले में स्थित नहरों की पटरियों की सर्विस लेन बनवाए जाने की मांग उठाई। साथ ही नहरों की ठीक से सफाई, नहर सफाई से निकली गाद को बिना नीलामी व रायल्टी के न उठवाए जाने सहित पांच बिन्दुओं पर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...