एटा, अगस्त 8 -- शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के पदाधिकारियों ने जिले के अंदर सहकारी समितियों पर हो रही खाद की कालाबाजारी और किल्लत को लेकर जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए किसान संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री कौशलेंद्र सिसोदिया, महासचिव प्रशांत यादव, महामंत्री जितेंद्र राघव आदि ने बताया कि जिले की सभी सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर ओवर रेटों पर खाद बिक्री की जा रही है। इससे किसानों का आर्थिक और शारीरिक दोनों रूप से शोषण किया जा रहा है। अपर जिला सहकारी समिति निबंधक अधिकारी को भी खरी-खोटी सुनाई। इस मौके पर सौनी वशिष्ठ, पंकज सिंह, गुलशन ठाकुर, विकास यादव, कोमल सिंह आदि संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...