रुडकी, अप्रैल 8 -- प्रहलादपुर के किसान के खेत में लगी बिजली की मोटर सोमवार रात चोरी हो गई। सुबह किसान ने चोरों की गाड़ी के निशान का पीछा करते हुए कार सवार तीन चोरों को पकड़ लिया। इन आरोपियों को खानपुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। कार से चोरी की कई मोटर बरामद हुई हैं। खानपुर थाने के प्रहलादपुर निवासी परविंदर उर्फ भूरा पुत्र भोपाल सिंह ने अपने खेत के नलकूप पर बिजली की मोटर लगा रखी थी। बीती रात चोर उनकी मोटर खोल कर ले गए। सुबह तड़के परविंदर चारा लेने खेत पहुंचा, तो उसे चोरी का पता चला। मौके पर कार और बाइक के टायरों के निशान भी थे। इस पर परविंदर ने अपने साथियों को बुला लिया और फिर वे निशानों का पीछा करते हुए पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) थाना क्षेत्र के शेरपुर खादर अड्डे पर पहुंच गए। वहां एक कार में तीन संदिग्ध यु...