गोपालगंज, नवम्बर 21 -- गोपालगंज। जिले के सभी प्रखंडों में किसानों के बीच गेहूं और अन्य फसलों के अनुदानित बीज का वितरण किया जा रहा है। लेकिन, किसानों का कहना है कि सरकारी बीज उनके लिए 'ऊंट के मुंह में जीरा' साबित हो रहा है। किसानों को आवश्यकता के अनुरूप बीज नहीं मिल पा रहा है। बाजार में प्रमाणिक बीज का अभाव है। बीज मनमाने दाम पर बेचे जा रहे हैं। इससे खेती करने वाले किसान परेशान हैं। आपके अपने अखबार 'हिंदुस्तान' ने व्हाट्सएप संवाद के माध्यम से किसानों से बातचीत की। जिसमें किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं। प्रस्तुत हैं व्हाट्सएप संवाद के मुख्य अंश। सरकारी स्तर पर दिए जा रहे रबी फसलों के बीज 'ऊंट के मुंह में जीरा' साबित हो रहे हैं। इस बार बीज का वितरण सही समय पर कृषि विभाग की ओर से किया जा रहा है। लेकिन ,बीज प्राप्त करने की प्रक्रिया लंबी है। ऑन...