कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। समस्याओं का निस्तारण न होने से परेशान किसानों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में अपनी आवाज बुलंद की। किसान नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। किसानों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को चार सूत्रीय ज्ञापन भी दिया है। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को कलक्ट्रेट में किसान इकट्ठा हुए। किसानों को जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम सभा बड़ा पिपरहाटा ब्लॉक नेवादा में सिंचाई के अभाव में करीब 150 बीघा जमीन परती पड़ी रहती है। दो वर्षों से सरकारी नलकूप की मांग की जा रही है। सिंचाई विभाग ने 16 माह पहले जमीन चिन्हित की थी। किसान ओमकार नाथ द्विवेदी ने अपनी भूमिधरी जमीन दान कर दी थी, लेकिन आज तक बोरिंग कार्य शुरू नहीं हुआ। किस...