मेरठ, सितम्बर 10 -- किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (किसान) के बैनर तले संगठन जिलाध्यक्ष अनस ठाकुर के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। बाढ़ पीड़ित किसानों को राहत और अधिक से अधिक मुआवजा देने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेशव्यापारी आंदोलन की चेतावनी दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के निर्देश पर जिलाध्यक्ष अनस ठाकुर मंगलवार को किसानों, संगठन पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ कलक्ट्रे पहुंचे। किसानों को डीएपी, यूरिया नहीं मिलने, कृषि फीडरों पर फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने का मुद्दा उठाया। कहा कि बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर पर तत्काल रोक लगाई जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सरलीकरण कराया जाए। सड़कों पर छुट्ट...