सोनभद्र, नवम्बर 7 -- सोनभद्र,हिंदुस्तान संवाद। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर आवाज बुलंद किया। इस दौरान मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि एडीएम को सौपा। भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में धान, गेहूँ के साथ ही मिर्च, टमाटर उत्पादक जिला है। इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से खरीफ फसल अच्छी होने की संभावना थी, लेकिन मोंथा चक्रवात के कारण जनपद के अधिकांश हिस्सों में अतिवृष्टि से धान के फसल के साथ मिर्च व टमाटर की खेती को भी भारी नुकसान हुआ है। इसके कारण किसानों की कमर टूट गयी है और भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग किया कि मोंथा चक्रवात के कारण किसानों की फसल बहुत ज्यादा खराब हुई है, अत्यधि...