नोएडा, अप्रैल 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-145 में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से करीब 31 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा लेने का किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि उनको पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया। इसको लेकर सोमवार को अलग-अलग किसान संगठनों के नेताओं ने प्राधिकरण के सीईओ के समक्ष अपनी बात रखी। सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम व किसानों के बीच बैठक हुई। किसानों ने कहा कि सेक्टर-145 में जिस जमीन पर प्राधिकरण ने कब्जा लिया है, उसका आबादी के हिसाब से मुआवजा नहीं दिया गया है। यह जमीन मुख्य सड़क पर स्थित है। इस मामले में सीईओ ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर ही कृषि भूमि के हिसाब से प्राधिकरण ने मुआवजा राशि जिला प्रशासन के खाते में जमा करा दिया था। इस मामले में बुधवार को न्यायालय में सुनवाई ह...