हापुड़, जून 6 -- जेई और लाइनमैन को हटाने की मांग पर अड़े भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। वहीं, ऊर्जा निगम के एसडीओ दफ्तर को भाकियू कार्यालय बना दिया है। किसानों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में सिंभावली ऊर्जा निगम के एसडीओ कार्यालय पर चार दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के साथ अत्याचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। जो अधिकारी लाइनमैन और जेई को बचाने में सहयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी मोर्चा खुला जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के घरों पर छापा मारकर उनके जुर्माने से बचाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है। साथ ही नए कनेक्शनों पर भी वसूली की जा रही है। किस...