गंगापार, दिसम्बर 15 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पड़ुआ पंप कैनाल में अविलंब पानी छोड़ने, धान क्रय केंद्रों की जांच करने और बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई करने, विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत अकौरिया में व्याप्त बंदरों के आतंक को समाप्त करने के लिए वन विभाग की टीम भेजकर बंदरों को पकड़वाने, ग्राम पंचायत कल्याणपुर के मजरा बिहरैया के नाले पर से कब्जा हटाने, जिगना हेड से श्री नगर तक नहर को पक्की कराने, बिजली का सीजनल कनेक्शन देने की मांग की गई है। एसडीएम बारा ने सभी प्रमुख मांगों को हल करने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर सुरेंद्र सिंह,अवध राज सिंह, राजेश्वर सिंह,चेतन पटेल, सुधाकर सिंह, अर्जुन सिंह,मान बहादुर सिंह, कन्हैया ला...