रामपुर, मार्च 2 -- किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए। जिसके बाद पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मोनिका सिंह को सौंपा। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा अभी कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने धमोरा से रठौंडा जाने वाले रोड की गुणवत्ता की जांच की थी और मानक अनुरूप सड़क निर्माण न होने के कारण जेसीबी मशीन से सड़क की खुदाई करा दी थी। ग्राम शहजादनगर से जुठिया दबका होते हुए चमरौआ कैमरी रोड को जाने वाले सड़क में लापरवाही बरती जा रही है। इस दौरान इरशाद अली पाशा, कमाल पाशा, रिजवान अली, हाशिम अली, विनोद कुमार, मोहम्मद फरमान, दिनेश कुमार, शाहरुन,शोएब, रियाज, इकराम,मशकूर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...