बरेली, दिसम्बर 16 -- आंवला। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने तहसील पर पंचायत की और एसडीएम विदुषी सिंह को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उन्होनें मांगों पर कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए किसानों ने बताया कि इस समय किसानों को यूरिया की जरूरत है, खाद की किल्लत बनी हुई है। महंगे दामों पर खाद बेची जा रही है। ग्रामीण उपभोक्ताओं के मकानों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, क्षेत्रीय लाइनमैन किसानों का शोषण करते हैं। किसानों को छुट्टा पशुओं से निजात नहीं मिल रही है। खतौनी में किसानों के अंश निर्धारण में लेखपालों ने बिना सर्वे के अंश लिख दिए हैं। अवैध खनन रोका जाए। अली मोहम्मद निवासी ग्राम मनौना का तूदाबंदी का आदेश हो चुका है, पैमाइश भी हो चुकी है, परंतु विपक्षी ने जबरन खेत पर कब्जा कर लिया है। हूरबानो मोहल्...