बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील के कई सैकड़ा किसान अन्ना जानवरों से पिछले कई वर्षों से परेशान हैं। समस्या को लेकर आज उप जिलाधिकारी से सपा नेता पुष्पेंद्र चुनाले, भाजपा के राकेश बाजपेई के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र के मरझा, पंडेरी, झंझरी पुरवा, रामपुर, जसपुरा, पंडेरी, तंनगाम‌ऊ, भाथा सहित लगभग 200 किसान एसडीएम पैलानी से मिलकर अपनी समस्या बताई। राकेश वाजपेई ने कहा कि क्षेत्र का तीन हजार किसान विगत पांच वर्षों से अन्ना जानवरों को लेकर बेहद परेशान हैं। यह मवेशी झुंड में किसानों की फसलें चौपट कर रहे हैं। किसान रात भर जागकर भी अपनी फसले नहीं बचा पा रहा। अन्ना जानवरों को गौशालाओं में बंद नहीं किया जा सकता क्योंकि यह जानवर किसानों पर कई बार हमलावर भी हो जाते हैं। मांग की है कि रोकथाम के लिए प्रशासन को एक मजबू...