हाजीपुर, सितम्बर 25 -- लालगंज, संवाद सूत्र। जागृति कला केन्द्र वैशाली के सचिव अभय नाथ सिंह के नेतृत्व में जोरहाट असम गए 25 किसानों ने एरी रेशम कीट पालन प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें 15-20 सितम्बर 2025 तक प्रशिक्षण केंद्रीय रेशम बोर्ड के केंद्रीय मूगा एरी अनुसंधान सह प्रशिक्षण संस्थान, लाहदोईगढ़, जोरहट के आरएसआरएस बोको, गुवाहाटी, असम में प्रशिक्षण दिया गया। . केन्द्र के प्रभारी सह वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एसएएस रहमान ने मूगा एवं एरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अरंडी, कसेरु पौधा लगाने की विधि, सिंचाई, पत्ता तोड़ने एवं कीट नाशक से बचाव के बारे में बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीबी सिन्हा ने अंडा उत्पादन, एरी प्रबंधन, फंफुदीनाशक दवा का छिड़काव विधि, पत्ता खिलाने, कीड़ा पालने, कोकून, पीपा एवं तितली आदि के बारे में जानकारी दी। किसानों को बुनियादी...