गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। चरगांवा स्थित राजकीय कृषि विद्यालय में बुधवार को विकसित उत्तर प्रदेश @2047 संवाद कार्यक्रम में किसानों ने प्रदेश की कृषि व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण, प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, बिजली बिल माफी, मिलेट्स की मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण और व्यावहारिक सुझावदिए। कार्यक्रम में पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों, एफपीओ सदस्यों, उद्यमियों और प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया और विकसित यूपी के विज़न डाक्यूमेंट के लिए विचार साझा किए। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देश दीपक वर्मा, सचिव खेल सुहास एल वाई, विनय कृष्ण मिश्रा, डॉ बीएन सिंह, डॉ उपेंद्र, डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह, कृषि विज्ञान...