पीलीभीत, नवम्बर 7 -- अपर जिलाधिकारी विरा. ऋतु पूनिया ने शुक्रवार को पूरनपुर मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी परिसर में बनाए गए विभिन्न धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान केंद्र प्रभारियों से धान की गुणवत्ता, नमी की जांच, तौल प्रणाली तथा भुगतान की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान किसानों ने धान खरीद में देरी की समस्या के साथ ही वारदाना की समस्या को रखा। इसपर मौके पर केंद्र प्रभारियों को तौल करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मौजूद किसानों ने अपर जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। किसानों ने बताया कि कई केंद्रों पर तौल में देरी हो रही है।कुछ किसानों ने बोरा उपलब्धता में कमी और परिवहन में विलंब की भी शिकायत की।अपर जिलाधिकारी ने किसानों की बात सुनी और मौके पर ही केंद्र प्र...