फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। किसान दिवस में किसानों ने खाद के संकट का मुद्दा प्रमुखत: से उठाया। किसानो का कहना था कि पर्याप्त मात्रा में खाद नही मिल पा रही है इससे फसलों को लेकर चिंता सता रही है। इस दौरान एक किसान को उसके परिवारिक सदस्य के लिए जन्म प्रमाण पत्र एक घंटे में जारी कराया गया। किसान गोष्ठी में ही इस प्रकरण को लेकर बिफर गया था और कहने लगा था कि एक दो बार नही कई बार दौड़ भाग कर चुका है मगर जन्म प्रमाण पत्र नही मिला। विकास भवन सभागार में सीडीओ विनोद कुमार गौड़ की उपस्थिति में किसान दिवस आयोजित हुआ। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। किसानों ने निजी दुकानों के अलावा सरकारी समितियों पर खाद का मुद्दा उठाया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने किसानो को फार्मर रजिस्ट्री कराने को प्रोत...