देवरिया, अप्रैल 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने करोड़ों का बकाया गन्ना मूल्य तथा एक करोड़ से अधिक का दुग्ध मूल्य का भुगतान नहीं करने का मुद्दा उठाया। चीनी मिल पर किसानों का 34 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया है। अभी तक मिल ने 10 करोड़ का भुगतान किया है। तीन वित्तीय वर्ष का दूध समितियों का एक करोड़ बकाया है। किसानों ने जंगली जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने की योजना लागू करने की मांग की। बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने पिछले किसान दिवस की शिकायतों की आख्या प्रस्तुत की। बताया कि अभी तक 59 प्रतिशत किसानों ने फार्मर ...