चंदौली, जनवरी 22 -- चंदौली,संवाददाता । कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। वहीं सिंचाई बंधु की बैठक भी हुई। इस दौरान किसानों ने धान क्रय केंद्र, उर्वरक की उपलब्धता, सिंचाई व्यवस्था सहित बिजली की समस्याएं उठाई। विभिन्न किसान संगठनों ने कहा कि सिंचाई के दृष्टिगत रात की बिजली रोस्टर को दिन में सुबह चार बजे से सायं 9 बजे तक कर दिया जाएगा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिसाशी अभियन्ता, सिंचाई, विद्युत एवं एआर कोआपरेटिव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अधिकारी को किसान दिवस में उठायी गयी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने की हिदायत दी। सीडीओ आर जग...