कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष बृजेश तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को तहसील परिसर में किसानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की समस्याओं और विभागीय लापरवाही के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। किसानों ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र तक नहीं पहुंच रहा है। भाकियू के तहसील अध्यक्ष बृजेश तिवारी ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार सौरभ सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि चायल ब्लॉक क्षेत्र में किसानों को दिए गए किट जिसमें चना व मटर की वितरण में भारी अनियमितता हुई है। पात्र किसानों का नाम काटकर बंदरबांट कर लिया गया है। इसकी जांच कर कार्रवाई हो। ग्रामीण इलाके की सड़कों पर अंधेरा रहता है, इससे रात में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे में मुख्य रास्तों पर स्ट्र...