बलिया, जनवरी 4 -- हल्दी। क्षेत्र पंचायत बेलहरी के विभिन्न गांवों में किसानों का अंश निर्धारण नहीं होने के चलते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त खाते में नहीं आ पाई है। जबकि कृषि उपनिदेशक बलिया मनीष कुमार सिंह द्वारा बार बार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि किसान अपना फॉर्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द करा ले। लेकिन सरकार द्वारा लेखपालों को एसआईआर में ड्यूटी लगाए जाने से क्षेत्र के संबंधित लेखपालों द्वारा यह कहा जा रहा है कि एसआईआर का निर्धारित समय बीत जाने के बाद ही अंश निर्धारण करने की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। ऐसे में किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त से वंचित तो हैं ही उन्हें अब 22वीं किस्त भी अधर में लटकती नजर आ रही है। किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसान राजेंद्र सिंह, मनोज सिंह,संजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह, भूलन या...