गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन के सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सहित अन्य विभिन्न विकास खण्ड के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। उप कृषि निदेशक से किसान दिवस की परिपालन आख्या एवं कार्यवृत्ति विस्तार से बताया गया। किसान अनूप राय पकड़ी रेवतीपुर ने आवारा पशुओं को पकडने के लिए कहा, उन्होने कहा कि कैटल कैचर शो पीस बना है। ब्लाक पर होने के बावजूद किसान अपने खर्च पर पशुओं को पकड़कर भेज रहे है। किसान देव प्रसाद दुबे ने कहा कि कच्ची नाली है। सिचाई में समस्या उत्पन्न हो रही है। किसान राम बचन यादव ने कहा कि रोपाई का सीजन है परन्तु विद्युत कंपल एक घण्टा तक सप्लाई है। इसी तरह अन्य किसानों ने अपनी समस्याओं की जानकारी दिया। अग्रणी जिला प्रबन्ध...