रुडकी, जुलाई 31 -- रुड़की और आसपास के इलाकों के किसान खेतों में से मोटर सहित अन्य उपकरणों की चोरी की घटनाओं से काफी परेशान हैं। अब तक इस संबंध में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, लेकिन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। किसानों की इस समस्या को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावत के पदाधिकारी आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप से देहरादून में मुलाकात की। उन्होंने आईजी से मोटर चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश सचिव धीरज शर्मा, जिलाध्यक्ष देहरादून मुजामिल और मीडिया प्रभारी रंजीत ने आईजी से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने आईजी को अवगत कराया कि क्षेत्र में किसानों के खेतों से लगातार मोटर चोरी हो रही है। इसके अलावा चोर तार, स्टार्टर, ट्रांसफॉर्मर का तेल आदि भ...