फरीदाबाद, जुलाई 6 -- नूंह। आईएमटी सोहना में मुआवजे को लेकर किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक आईएमटी का कोई काम नहीं चलने देंगे। रविवार को धरना स्थल पर हुई किसान संघर्ष समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। आईएमटी सोहना में चल रहे निर्माण कार्य को किसानों ने दूसरे दिन भी ठप रखा। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की आईएमटी के निर्माण कार्य मे जुटी मशीनरी खड़ी रही। कर्मचारी भी अपने स्टाफ क्वाटर पर आराम करते रहे। उधर, किसान आईएमटी की निर्माणाधीन सड़क पर धरने में बैठ गए हैं। आंदोलन को लंबा चलाने के लिए टेंट लगा दिया है। धरना स्थल पर ही लंगर चलाया जा रहा है। लोगों के लिए पानी, बिजली का भी बन्दोबस्त कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने नूंह के कि...