किशनगंज, फरवरी 12 -- पोठिया, निज संवाददाता। किशगनंज जिले के पोठिया प्रखंड के डुबानोची और फाला पंचायत के दर्जनों किसानों ने महानंदा नदी की बाढ़ से बंजर हुई सैकड़ों एकड़ जमीन को अपनी कड़ी मेहनत, लगन से उपजाऊ बनाया है जिसमें आज फसल की हरियाली खूबसूरत घटा बिखेर रही है साथ ही किसानों के लिए ये फिर से आय का प्रमुख स्त्रोत बन गया है। किसानों की इस परिश्रम से दूसरे किसानों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बना है। हाल ही में किसानों ने ऐसे जमीन पर मकई की खेती भी की है। जिसमे अच्छी फसल लहलहा रही है। इन किसानो के खेतों के निकट ही वर्तमान में भी किसानों का तकरीबन 250 एकड़ जमीन बंजर पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार 1968 के दौरान महानंदा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ पोठिया प्रखंड के सैकड़ों किसानों का हजारों एकड़ जमीन को नदी की बीच धार में बहा ले गया था। लेकिन 22 वर्ष बाद ...