बिजनौर, जुलाई 31 -- रायपुर सादात में आयोजित किसान महापंचायत में चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि धर्म के नाम पर लड़कर वोट हासिल करने वाले नेताओं से सावधान रहना होगा। किसानों में धर्मनिरपेक्ष भावना होनी चाहिए और अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए कानून की जानकारी रखनी चाहिए। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने शाह अलीपुर कोटरा जाने वाले रास्ते पर अधूरा पड़ा पुल और बिजली की समस्या उठाई। वक्ताओं ने कहा कि पुल का निर्माण होना अति आवश्यक है और बिजली की कटौती अनावश्यक रूप से की जा रही है। चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि परिवर्तन कानून की जानकारी रखने से होता है और हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसानों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है। कार्यक्रम में चौधरी दिगंबर सिंह का शानदार स्वागत किया गया। हाजी एह...