हरिद्वार, अप्रैल 8 -- पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के किसानों ने फेरुपुर पुलिस चौकी पर अग्निशमन की गाड़ी खड़ी करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल पक चुकी है और उसकी कटाई चल रही है। ऐसे में फसल को आग लगने के ज्यादा आसार रहते हैं। अग्निशमन की गाड़ी फेरुपुर चौकी पर खड़ी होगी तो आग को आसानी से बुझाया जा सकेगा। पथरी के गांव धनपुरा, फेरुपुर, चांदपुर, कटारपुर, बहादरपुर जट, पदार्था, घिससुपुरा, गुर्जर बस्ती, झाबरी, अम्बुवाला, पथरी, पुरषोत्तम नगर, रानीमाजरा, धारिवाला, शाहपुर आदि गांव के किसानो ने अधिकांश फसल गेंहू की लगाई हुई है। किसानों का कहना है कि फसल की कटाई चल रही है ऐसे में फसल में आग लगने का खतरा बना रहता है। बताया कि अगर अग्निशमन की गाड़ी हरिद्वार या लक्सर से आती है तो इतने समय में आग विकराल रूप ले लेती है और फसल जलकर राख हो...