बोकारो, दिसम्बर 29 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में सोमवार को कीटनाशी विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ रंजय कुमार सिंह ने की। उन्होंने उपस्थित सभी कीटनाशी विक्रेताओं का स्वागत किया और कहा कि किसानों तक सही जानकारी पहुंचाने में कीटनाशी विक्रेताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग और किसानों को उचित सलाह देने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिक डॉ. एस पी कुमार ने विक्रेताओं को कीटनाशकों के चयन, भंडारण, एवं उपयोग की सही विधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गलत तरीके से कीटनाशकों का उपयोग न केवल फसलों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए भी ह...