भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) पर गुरुवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक के शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीआर सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। केंद्र की वरीय वैज्ञानिक अनीता कुमारी ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया तो कुलपति ने केवीके की पैठ किसानों तक प्रभावपूर्ण तरीके से बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें एकल खेती से होते हुए मिश्रित खेती और अंतरवर्ती खेती की ओर जाने की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि पारंपरिक खेती से बेहतर है कि मूल्यवर्धित उत्पाद पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाये। जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने मोटे अनाज के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि भागलपुर में अभी भी मोटे अनाज ...