सिमडेगा, अगस्त 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला कृषि कार्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय खरफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डीसी कंचन सिंह ने दीप जलाकर किया। डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को खरीफ मौसम में बेहतर उत्पादन हेतु वैज्ञानिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने खरीफ फसलों की बुआई, उनकी देखरेख तथा रोगों की पहचान और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। डीसी ने किसानों को बताया कि आज के समय में मोबाइल एप्लीकेशन और इंटरनेट के माध्यम से पौधों में लगने वाली बीमारियों की जानकारी आसानी से मिल सकती है। पौधों को मोबाइल से स्कैन करने पर बीमारी और उसके बचाव के लिए आवश्यक दवाओं की जानकारी उपलब्ध होती है। उन्होंने मिलेट मिशन योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्व...