बदायूं, फरवरी 20 -- जायद की सीजन में मक्का की खेती करने वाले किसानों को बीज पर अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। किसान राजकीय कृषि बीज भंडार गृह से बीज खरीदकर अनुदान का लाभ उठा सकते हैं। किसानों के लिए अनुदान का लाभ डीबीटी के माध्यम से मिलेगा। जायद की सीजन में किसानों ने मक्का की बुवाई शुरू कर दी है। जायद में करीब किसान 50 हजार हेक्टेयर पर मक्का की खेती करेंगे। किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से बीज पर अनुदान दिया जायेगा। किसानों के लिए मक्का का बीज उपलब्ध कराने के लिए कंपनी को नामित किया गया है। इन कंपनियों द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार गृहों पर किसानों के लिए मक्का का बीज उपलब्ध कराया जायेगा। राष्ट्रीय बीज निगम के तहत मक्का का बीज किसानों को 242 रुपये प्रति किलो, हिल इंडिया लिमिटेड का बीज 242 रुपये एवं न्यूजीबीडू सीड्स कंपनी का बीज 198 रुपये क...