अलीगढ़, मई 13 -- कृषि विभाग को 2400 कुंतल बीज वितरण का मिला लक्ष्य बिना पॉश मशीन के किसी को नहीं किया जाएगा बीज वितरण शासन स्तर से 6138 रुपये प्रति कुंतल बीज का तय किया गया मूल्य अनुदान के बाद 3069 रुपये में मिलेगा एक कुंतल धान का बीज अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। खरीफ के सीजन में जुलाई के प्रथम सप्ताह से धान की नर्सरी शुरु होगी। विभाग ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है। शासन ने विभाग को बीज वितरण का लक्ष्य दिया है। किसानों को ब्लॉक के बीज गोदाम से 50 प्रतिशत के अनुदान पर बीज मिलेगा। शासन स्तर से बीज का रेट 6138 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। इनमें किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जा रहा है। किसानों को बीज अनुदान के बाद 3069 रुपये प्रति कुंतल मिलेगा। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि विभाग पर पहले से 1400 कुंतल बीज मौजूद...