देवरिया, नवम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी वर्ष 2025-26 के लिए कृषि निदेशालय द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर गेंहू, चना, मटर, मसूर व राई/सरसों का बीज किसानों में वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया है कि जनपद के समस्त विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर यह बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिसे किसान भाई अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं। कृषि निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार एक किसान कोजी अधिकतम दो हेक्टेयर क्षेत्रफल की बुवाई के लिए ही बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा। किसान अपने सम्बन्धित विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीज प्राप्त करें। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषक आधार कार्ड एवं खतौनी की छायाप्रति के साथ बीज भण्डार पर जाकर ...