अमरोहा, अप्रैल 18 -- किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि विभाग ढेंचा बीज दे रहा है। किसान भी हरी खाद के लिए ढेंचा की बुवाई करते हैं। किसानों को देने के लिए कृषि विभाग के पास 240 कुंतल ढेंचा का बीज उपलब्ध है। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर ढेंचा का बीज उपलब्ध कराया जा रहा हैं। किसान ढेंचा की बुवाई कर बड़ा होने पर खेत में जुताई कर देता है। इससे किसान के खेत को हरी खाद उपलब्ध हो जाती है और फसलों का उत्पादन बढ़ता है। काफी किसान हरी खाद के लिए ढेंचा की बुवाई करते हैं। विभाग के पास 240 कुंतल बीज है और सभी सरकारी बीज भंडार पर उपलब्ध है। ढेंचा की कीमत करीब 11,685 रुपये कुंतल है। किसानों को 54 रुपये प्रति किलो की दर से बीच दिया जाएगा। पोस मशीन पर किसान का अंगूठा लगवाने के बाद ढेंचा का बीज दिया जा रहा है। किसान भी 50 प्रतिशत पैसा देकर ढेंचा अपने खे...