शामली, जून 9 -- शासनादेश पर जिले के उर्द,मूंग और अरहर के किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित सरकारी बीज गोदामों पर अगले सप्ताह भेज दिए जाएगें। जिसके बाद किसान खरीब दल्हन के बीज खरीदने पर करीब 40 से 50 प्रतिशत अनुदान मिलेंगे। किसानों को पॉश मशीन के माध्यम से ही धान का बीज दिया जा रहा है। जिले में जून से अगस्त माह से खरीब दल्हन की बुआई शूरू हो जाएगी। किसानों की सुविधा को देखते हुए शासन द्वारा कृषि विभाग को खरीब दल्हन की फसलों उर्द मूंग और अरहर के बीज उपलब्ध करा दिए गए है। जिसमें विभाग को लिए में उर्द के लिए उर्द का 33 कुंतल मूंग की दाल का 6 और अरहर की दाल का तीन कुंतल बीज किसानों को वितरित करने का लक्ष्य मिला है। अगले सप्ताह से खरीब दल्हन की फसलों उर्द मूंग और अरहर के बीज आदि के बीज जिले के हर ब्लाक में बनाए गए पांचों सैंटरो पर मिलेगें। बी...