पटना, अक्टूबर 31 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी हुए एनडीए के संकल्प पत्र में भाजपा, जदयू समेत अन्य 5 दलों के गठबंधन ने कई वादे किए हैं। बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने पर किसानों को केंद्र से अलग 3000 रुपये की अतिरिक्त सम्मान निधि के रूप में दिए जाने का ऐलान किया गया है। इसके तहत हर साल किसानों को 9000 रुपये बिहार सरकार से मिलेंगे। वहीं, पटना के पास नया ग्रीनफील्ड शहर बनाने का भी वादा किया गया है। एनडीए ने कहा है कि बिहार के हर जिले में फैक्ट्री लगाकर रोजगार बढ़ाएंगे, अगले 5 सालों में 1 करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को पटना में एनडीए का संकल्प पत्र जारी किया। इसमें अति पिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूहों को 10 लाख रुपये क...