चंदौली, अक्टूबर 13 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शिकारगंज इंटर कॉलेज में बीते शनिवार की शाम किसान मजदूर महापंचायत के जिले का दो दिवसीय आठवां जिला सम्मेलन चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन सत्र आरंभ किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष परमानंद मौर्य तथा जिलामंत्री लालचंद सिंह एडवोकेट ने 3 वर्षों की रिपोर्ट रखा। जिसमें कुल 78 प्रतिदिन में उपस्थित 18 सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन में वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि प्रति एकड़ जो आपदा बाढ़ से फसल बर्बाद हुई है, किसानों को 30 हजार प्रति एकड़ दिया जाए। वही सरकार मात्र 17 हजार हेक्टेयर दे रही है, साथ ही बेघर हुए लोगों को पक्का घर देने और मुआवजे की राशि बढ़ाने, स्मार्ट मीटर फौरन बंद करने और सब्सिडी खेती पर दिए जाने खाद बीज पर दिए जाने अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में...