लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि अबकि 25 अक्तूबर तक रबी फसलों के बीज किसानों तक पहुंचाने की योजना है। बुधवार को लखनऊ स्थित कृषि निदेशालय में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसान योगी शासन की प्राथमिकता में हैं। उन्नतशील बीजों का वितरण कृषकों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय से जरूर कर दिया जाए। उन्होंने सभी मंडलीय एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी फ़सलों (गेहूँ,जौ,चना, मटर,मसूर, सरसों, अलसी आदि) के सभी बीज दिनांक 25 अक्तूबर तक समस्त राजकीय बीज भंडारों पर कृषकों को वितरण के लिए उपलब्ध करा दिए जाएं। यह भी कहा कि वर्तमान में बाढ़ प्रभावित/हानि वाले इलाकों में कृषकों को बीमा का लाभ समय से प्राप्त कराने के लिए राजस्व, कृषि एवं बीमा के जिम्मे...