उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले की नहरों में पानी नहीं है। सिंचाई विभाग अभी पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है। विभाग रजबहा व माइनर की तली सूखने के बाद ही सिल्ट सफाई का काम शुरू कराएगा। दावा किया जा रहा है कि 15 दिसंबर के बाद ही पानी छोड़ा जा सकेगा। जिले में धान की कटाई पूरी होने को है। इसके बाद किसान गेहूं की बोआई शुरू करेंगे लेकिन नहरों में पानी नहीं आने से खेतों की पलेवा नहीं हो पाएगा। किसानों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में थोड़ी नमी है। एक सप्ताह बाद किसानों को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी। नहर से पानी नहीं मिलने पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि पलेवा के लिए पानी देने की जिम्मेदारी विभाग की नहीं है। इसी बीच सफाई कार्य कराया जाता है। मेन ब्रांच में पानी नही...