गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- लोनी। मंडोला समेत छह गांव के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में मंगलवार को आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों से बैठक की। अधिकारियों ने 15 दिनों में सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान नौ साल से धरनारत हैं। धरने के संयोजक मास्टर महेंद्र त्यागी ने बताया कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में आवास आयुक्त बलकार सिंह और सचिव नीरज शुक्ला के साथ बैठक की है। बैठक में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने किसानों की बात सुनी। किसानों के मुताबिक आवास आयुक्त ने मंडोला के अधीक्षण अभियंता की कार्य प्रणाली को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही किसानों की समस्या के समाधान के लिए बोला गया है। किसानों ने 15 दिनों के समय दिया गया है। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो किसा...