बदायूं, जून 9 -- बदायूं, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि विभाग के माध्यम से 135 दिन में पककर तैयार होने वाला धान का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिले के राजकीय कृषि बीज भंडार गृहों पर हाइब्रिड धान का बीज पहुंच गया है। इच्छुक किसान 50 फीसदी छूट पर बीज खरीद सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि यंत्रों से लेकर बीज अनुदान पर मुहैया कराया जाता है। खरीफ की सीजन में बेहद अच्छी किस्म का बीज किसानों के लिए छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बार हाइब्रिड धान में एनपीएच 8899, 130 जैसी वैराटियों का बीज राजकीय कृषि बीज भंडार गृहों पर मंगाया गया है। ये वैरायटी 135 दिन में पककर तैयार हो जाती हैं और अन्य वैरियटयों की अपेक्षा उत्पादन भी अधिक...