लातेहार, नवम्बर 19 -- बेतला प्रतिनिधि । किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने इसवर्ष 2025-26 में धान बेचने वाले किसानों को केंद्र सरकार के तय समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2369 Rs. प्रति क्विंटल पर 100 Rs. अतिरिक्त बोनस देने का निर्णय लिया है। नतीजतन किसानों को सरकारी दुकानों में धान की फसल बेचने पर उन्हें बोनस सहित कुल (2369Rs. 100Rs.) 2469Rs. प्रति क्विंटल की दर से एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।इससे अन्नदाताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय स्तर पर पेशेवर साहूकारों के चंगुल में फंसकर औने-पौने दामों में धान बेचने को विवश नहीं होना पड़ेगा। राज्य सरकार के इस निर्णय की क्षेत्र के विजय सिंह,सत्यनारायण सिंह,राजकुमार सिंह,अरविंद ओझा,सत्येंद्र सिंह,बीरेंद्र सिंह,हरेराम सिंह,सखीचंद प्रसाद,जयगोविंद मिस्त्री आदि किसानों ने मुक्त कंठ से सराहना की और इ...