बिहारशरीफ, मई 27 -- किसानों को स्वीट और बेबी कॉर्न से आय बढ़ाने का मिला मंत्र कर्मशाला में वैज्ञानिक तरीकों और धान की उन्नत किस्मों पर हुआ प्रशिक्षण कतरीसराय, निज संवाददाता। प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में मंगलवार को शारदीय (खरीफ) कर्मशाला सह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने और कम समय में अधिक मुनाफा देने वाली फसलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ताकि, उनकी आय और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। केवीके हरनौत के कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजीव ने किसानों को विशेष रूप से स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती करने की सलाह दी। बताया कि इन फसलों की मांग आज के समय में काफी बढ़ गई है और इन्हें रबी, खरीफ तथा गरमा तीनों मौसमों में उगाया जा सकता है, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। भूमि ...